रविवार, 23 जून 2013

क्‍या आप लोग माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के इस सामाजिक विज्ञान के रिजल्‍ट से खुश है यदि नहीं तो............. ?

क्‍या आप लोग इस सामाजिक विज्ञान के रिजल्‍ट से खुश है यदि नहीं तो.................?

सभी मेहनती प्रतियोगी छात्रों को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सामाजिक विज्ञान के रिजल्‍ट से बड़ी निराशा हाथ लगी यदि आप लोग इस रिजल्‍ट से खुश नहीं है तो आप लोग अपने विचार मुझे भेजे ताकि मैं आप लोगों की कुछ मदद कर सकॅू क्‍योकि आयोग ने कुछ प्रश्‍नों के उत्‍तर गलत दिये है जिसकी वजह से उनके चहेते पास हो गए है और मेहनती प्रतियोगी छात्र बाहर हो गए है आप अपने मित्रों को बतायें कि इस आयोग में बिना जुगाड़ के कुछ नहीं होने वाला है पर आप सभी मित्रगण मेरा सहयोग करे तो मैं आप सभी लोगों के लिए कुछ कर सकता हॅु और इस रिजल्‍ट में सशोंधन हो सकता है मेरा पता http://uptgtallahabad.blogspot.in आप लोग मुझे E-mail भी कर सकते है napoleonbonapart57@gmail.com

मंगलवार, 7 मई 2013

दिल्ली सल्तनत के शासक वंश

ग़ुलाम वंश | ख़िलजी वंश | तुग़लक़ वंश | सय्यद वंश | लोधी वंश | सूरी वंश

■ गुलाम वंश ( 1206 ~ 1290), 84 वर्ष ममलूक वंश
■ ख़िलजी वंश ( 1290 ~ 1320), 30 वर्ष
■ तुग़लक़ वंश ( 1320 ~ 1413 ), 93 वर्ष
■ सैयद वंश ( 1414~ 1451), 36 वर्ष
■ लोधी वंश 1451 ~ 1526) 76 वर्ष
■ गुलाम वंश ( 1206 ~ 1290), 84 वर्ष
1. कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210) मध्य कालीन भारत में एक शासक, दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान एवं गुलाम वंश का स्थापक था। उसने केवल चार वर्ष (1206-1210) ही शासन किया। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली सैनिक था जो दास बनकर पहले ग़ोरी साम्राज्य के सुल्तान मुहम्मद ग़ोरी के सैन्य अभियानों का सहायक बना और फिर दिल्ली का सुल्तान।
2. आरामशाह दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का शासक था और वो कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद सत्तासीन हुआ था । कुतुबुद्दीन की मृत्यु के बाद लाहौर के अमीरों ने जल्दबाजी में उसे दिल्ली का शासक बना दिया पर वो अयोग्य निकला । इसके बाद इल्तुतमिश शासक बना
3. इल्तुतमिश (1211 -1236) दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का एक प्रमुख शासक था । वह ऐबक का दामाद भी था । उसने 1211 इस्वी से 1236 इस्वी तक शासन किया ।
4. रूकुनुद्दीन फ़ीरोज़शाह दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का शासक था । सन् 1236 में इल्तुतमिश की मृत्यु बाद वो एक साल से भी कम समय के लिए सत्तासीन रहा । उसके बाद रजिया सुल्तान शासक बनी ।
5. रज़िया) 1236 स 1240 ( शाही नाम “जलॉलात उद-दिन रज़ियॉ” , इतिहास में जिसे सामान्यतः “रज़िया सुल्तान” या “रज़िया सुल्ताना” के नाम से जाना जाता है, रज़िया ने 1236 से 1240 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया।
6. मुईज़ुद्दीन बहरामशाह ) 1236(एक मुस्लिम तुर्की शासक था, जो दिल्ली का छठा सुल्तान बना। वह गुलाम वंश से था। बहराम इल्तुतमिश का पुत्र एवं रजिया सुल्तान का भाई था। 7. अलाउद्दीन मसूद शाह तुर्की शासक था, जो दिल्ली सल्तनत का सातवां सुल्तान बना। यह भी गुलाम वंश से था।
8. नासिरूद्दीन महमूद तुर्की शासक था, जो दिल्ली सल्तनत का आठवां सुल्तान बना। यह भी गुलाम वंश से था।
9. गयासुद्दीन बलब 1200 – 1286) दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का एक शासक था । उसने सन् 1266 से 1286 तक राज्य किया।
10. मुइजु़द्दीन कैकुबाद

बुधवार, 1 मई 2013

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद का काला सच

सामाजिक विज्ञान की 1/2010 की परीक्षा में अन्तिम रूप से चयनित ऐसे 4 अभ्यर्थी जो न तो लिखित परीक्षा में पास हुए है और न तो इन्हे साक्षात्कार हेतु बुलाया गया ......
कुल संख्या क्रमांक रोल न0 अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम वर्ग
1. 30 020909819 नरेन्द्र कुमार श्री यदुनाथ यादव सामान्य जाति
2. 73 0209007402 सनिल कुमार श्री सत्यवीर सिं‍ह सामान्य जाति
3. 02 090907231 अर्जुन कुमार वर्मा श्री बंशराज पिछड़ा वर्ग
4. 100 020911529 विनोद कुमार सिंह श्री सर्वजीत सिंह पिछड़ा वर्ग
...और विडम्ब्ना ये है कि इन चारों (4) अभ्यर्थियों को अभी तक बाहर नहीं किया गया जबकि वहीं 312 ऐसे अभ्यर्थी जो मेहनत कर के पास हुए थे उनको बाहर कर दिया गया ।

जागते रहो.....
क्रमश .......

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

TGT 2011 Exam Sylabus

TGT 2011 Exam की सम्‍भावित तारीख जून हो सकती है इसलिए आप सभी प्रतियोगी छात्रों से उम्‍मीद करता हॅू कि‍ आप सभी लोग परिक्षा की तैयारी में जी-जान से जुट गए होगें TGT 2011 Exam Social Science का Sylabus आप यहॅा से देख सकते है

TGT 2011 Exam

TGT 2011 Exam के बारे में अपने विचार देने हो तो आप का स्वागत है कयोकि बिना विचारों कोई क्रान्ति सम्‍भव नहीं है इसलिए आप सभी लोग इस साइट पर अपने विचार रख सकते है
TGT 2011 का Interview  होने जा रहा है देखते है कि अब किस तरह से Fraud करते है इस समय भी कहना बड़ा मुश्किल हो रहा है कि इस भर्ती में साफ सुथरी प्रकिया के तहत भर्ती कर सकेगें‍

गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

समय बड़ा कम है वरना यहॉं किस तरह से भर्ती हो रही है मै बताता अभी मैंने यहॉ RTI के तहत कई सूचना मॉगीं है देखते है कि देते है कि नहीं

भ्रस्‍टाचार

अगर आप लोग उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में व्‍याप्‍त भ्रस्‍टाचार के बारे में जानना चाहते है तो मुझसे सर्म्‍पक कर सकते