मंगलवार, 7 मई 2013

दिल्ली सल्तनत के शासक वंश

ग़ुलाम वंश | ख़िलजी वंश | तुग़लक़ वंश | सय्यद वंश | लोधी वंश | सूरी वंश

■ गुलाम वंश ( 1206 ~ 1290), 84 वर्ष ममलूक वंश
■ ख़िलजी वंश ( 1290 ~ 1320), 30 वर्ष
■ तुग़लक़ वंश ( 1320 ~ 1413 ), 93 वर्ष
■ सैयद वंश ( 1414~ 1451), 36 वर्ष
■ लोधी वंश 1451 ~ 1526) 76 वर्ष
■ गुलाम वंश ( 1206 ~ 1290), 84 वर्ष
1. कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210) मध्य कालीन भारत में एक शासक, दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान एवं गुलाम वंश का स्थापक था। उसने केवल चार वर्ष (1206-1210) ही शासन किया। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली सैनिक था जो दास बनकर पहले ग़ोरी साम्राज्य के सुल्तान मुहम्मद ग़ोरी के सैन्य अभियानों का सहायक बना और फिर दिल्ली का सुल्तान।
2. आरामशाह दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश का शासक था और वो कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद सत्तासीन हुआ था । कुतुबुद्दीन की मृत्यु के बाद लाहौर के अमीरों ने जल्दबाजी में उसे दिल्ली का शासक बना दिया पर वो अयोग्य निकला । इसके बाद इल्तुतमिश शासक बना
3. इल्तुतमिश (1211 -1236) दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का एक प्रमुख शासक था । वह ऐबक का दामाद भी था । उसने 1211 इस्वी से 1236 इस्वी तक शासन किया ।
4. रूकुनुद्दीन फ़ीरोज़शाह दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का शासक था । सन् 1236 में इल्तुतमिश की मृत्यु बाद वो एक साल से भी कम समय के लिए सत्तासीन रहा । उसके बाद रजिया सुल्तान शासक बनी ।
5. रज़िया) 1236 स 1240 ( शाही नाम “जलॉलात उद-दिन रज़ियॉ” , इतिहास में जिसे सामान्यतः “रज़िया सुल्तान” या “रज़िया सुल्ताना” के नाम से जाना जाता है, रज़िया ने 1236 से 1240 तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया।
6. मुईज़ुद्दीन बहरामशाह ) 1236(एक मुस्लिम तुर्की शासक था, जो दिल्ली का छठा सुल्तान बना। वह गुलाम वंश से था। बहराम इल्तुतमिश का पुत्र एवं रजिया सुल्तान का भाई था। 7. अलाउद्दीन मसूद शाह तुर्की शासक था, जो दिल्ली सल्तनत का सातवां सुल्तान बना। यह भी गुलाम वंश से था।
8. नासिरूद्दीन महमूद तुर्की शासक था, जो दिल्ली सल्तनत का आठवां सुल्तान बना। यह भी गुलाम वंश से था।
9. गयासुद्दीन बलब 1200 – 1286) दिल्ली सल्तनत में ग़ुलाम वंश का एक शासक था । उसने सन् 1266 से 1286 तक राज्य किया।
10. मुइजु़द्दीन कैकुबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें